यमुनानगर में NIA का एक्शन: कई घंटे की छापेमारी के बाद हिरासत में लिया गया गैंगस्टर काला राणा का गुर्गा

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 29 Nov, 2022 11:22 AM

nia action in yamunanagar gangster kala rana s friend detained after raid

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा यह छापेमारी गैंगस्टरों के आतंकी कनेक्शन और विदेशी संगठनों द्वारा की जा रही टेरर फंडिंग मामले में सबूत जुटाने के लिए की जा रही है।

यमुनानगर(सुमित): राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने मंगलवार सुबह हरियाणा समेत 5 राज्यों में एक साथ गैंगस्टरों और उनके गुर्गों के ठिकानों पर छापेमारी की है। आज सुबह कई जगहों पर शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई अब तक चल रही है। यमुनानगर में भी गैंगस्टर काला राणा के 2 गुर्गों सिमरनजीत सिंह बाबा और अभिषेक धीमान के  घर एनआईए की टीम छापेमारी  करने पहुंची है। कई घंटे की छापेमारी के बाद एनआईए की टीम सिमरनजीत बाबा को हिरासत में  लेकर अपने साथ ले गई है। बता दें कि बाबा कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। 

 

PunjabKesari

 

बताया जा रहा है कि एनआईए द्वारा बाबा से पूछताछ की जाएगी। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन एनआईए के अधिकारी काला राणा के गुर्गे सिमरनजीत सिंह बाबा को गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले गए हैं। इससे पहले एनआईए द्वारा दोनों के घर में काफी देर तक पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा यह छापेमारी गैंगस्टरों के आतंकी कनेक्शन और विदेशी संगठनों द्वारा की जा रही टेरर फंडिंग मामले में सबूत जुटाने के लिए की जा रही है।

 

PunjabKesari

 

लॉरेंस बिश्नोई के घर पर कई घंटे की छापेमारी कर चुकी एनआईए

 

यमुनानगर में भी दिन निकलने से पहले ही एनआईए के अधिकारियों ने गैंगस्टर के गुर्गों के घर पर दस्तक की और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। दोनों ही आरोपियों पर पुलिस पार्टी पर हमला करने के साथ ही कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी किया था। बता दें कि गैंगस्टर काला राणा लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ है। एनआईए द्वारा कुछ दिन पहले यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के घर पर भी छापेमारी की गई थी।

 

PunjabKesari

 

खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को दिए महत्वपूर्ण इनपुट्स

 

गौर रहे कि कई नामी गैंगस्टर के खिलाफ पिछले दिनों ही दिल्ली की स्पेशल सेल ने यूएपीए यानी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। गैंगस्टरों के पाकिस्तानी कनेक्शन खंगालने के लिए एनआईए द्वारा पहले की कई जगह छापेमारी की जा चुकी है। इसी मामले में पूछताछ के लिए एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को इनपुट्स दिए हैं कि कई गैंगस्टर आतंकी संगठनों के संपर्क में है, जिनका मकसद आतंकी संगठनों के इशारे पर टारगेट किलिंग करना हो सकता है। इस खुफिया जानकारी के आधार पर एनआईए ने गैंगस्टरों का विदेशी कनेक्शन खंगालने की कवायद शुरू कर दी है। इसी के तहत लगातार गैंगस्टरों के ठिकानों के साथ ही ऐसे लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है, जो इस आतंकी संगठनों और गैंगस्टरों के बीच की कड़ी हो सकते हैं।  

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!